तहव्वुर राणा की NIA हिरासत में 12 दिनों की बढ़ोतरी, पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 अप्रैल 2025): दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हिरासत को 12 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। सोमवार को हुई सुनवाई में राणा को विशेष एनआईए न्यायाधीश चंदर जीत सिंह की अदालत में भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच चेहरा ढककर पेश किया गया। अदालत ने एनआईए की अर्जी पर सुनवाई के बाद हिरासत बढ़ाने का फैसला सुनाया। इससे पहले राणा की 18 दिन की एनआईए हिरासत की अवधि समाप्त हो गई थी।
एनआईए की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेन्द्र मान ने कोर्ट में दलीलें पेश कीं। उन्होंने अदालत को बताया कि तहव्वुर राणा का आगे की जांच में सहयोग जरूरी है और साजिश की पूरी श्रृंखला को समझने के लिए उससे और पूछताछ करना आवश्यक है। एनआईए ने तर्क दिया कि 17 साल पहले हुई आतंकी घटनाओं के तार जोड़ने और साजिशकर्ताओं की पूरी भूमिका उजागर करने के लिए आरोपी को विभिन्न स्थानों पर ले जाकर पूछताछ करनी होगी। अदालत ने इन दलीलों को सुनने के बाद हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया।
राणा की ओर से दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के वकील पीयूष सचदेवा ने अदालत में पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राणा जांच में पूरा सहयोग कर रहा है और अदालत ने पिछली बार की तरह इस बार भी उसकी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि राणा की हर 24 घंटे में मेडिकल जांच कराई जाए और उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति दी जाए, जैसा कि पिछली रिमांड में तय किया गया था।
गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को हाल ही में अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को राणा की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ गुहार लगाई थी। राणा पर आरोप है कि उसने डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के साथ मिलकर 26/11 मुंबई आतंकी हमलों की साजिश रची थी। 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने मुंबई में हमला कर 166 लोगों की जान ली थी और सैकड़ों को घायल किया था।
एनआईए अब तहव्वुर राणा से 26/11 हमलों की साजिश के विस्तृत नेटवर्क, फाइनेंसरों और स्थानीय सहयोगियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में एजेंसी राणा को कई जगहों पर ले जाकर पूछताछ कर सकती है ताकि इस ऐतिहासिक आतंकी हमले की परत-दर-परत तहकीकात पूरी की जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।