फर्जी टीटीई बनकर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला आरोपी गिरफ्तार!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28 अप्रैल, 2025): थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को रेलवे का टीटीई बताकर नौकरी दिलाने और शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रशांत कुमार गुप्ता है, जो मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है और फिलहाल नोएडा के बरौला इलाके में किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस ने उसे बहलोलपुर अंडरपास के पास से पकड़ा।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को रेलवे विभाग में टीटीई पद पर कार्यरत बताता था और अच्छे संपर्कों का दावा कर लोगों को फंसाता था। एक पीड़ित से आरोपी ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर 71,000 रुपये और भांजे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख रुपये ठग लिए।

पकड़े जाने पर आरोपी के पास से 7 फर्जी नियुक्ति पत्र, 3 मोबाइल फोन, रेलवे की नकली मुहर, फर्जी आईडी कार्ड, चेक बुक्स, पासबुक्स और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने लगभग 8-10 लोगों से इसी तरह लाखों रुपये की ठगी की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों का पता लगाया जा रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।