आतंकवाद के खिलाफ नोएडा में हुंकार: जनआक्रोश रैली निकालने की तैयारी | All Active NGO Group
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28 अप्रैल, 2025): ऑल एक्टिव एनजीओ ग्रुप के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक कैफे सिरोज में आयोजित की गई, जिसमें 7 मई को ‘जन आक्रोश रैली’ निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एडमिन डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने की।
डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि यह रैली हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों के गुस्से और पीड़ा को स्वर देने के लिए आयोजित की जा रही है। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और यह कायराना हरकत पाकिस्तान के इशारे पर की गई। उन्होंने कहा, “हर भारतवासी के दिल में इस हमले को लेकर गुस्सा है। हम अपने आक्रोश को शांतिपूर्ण ढंग से व्यक्त करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।”
डॉ. श्रीवास्तव ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने सीमा पर तैनात वीर जवानों को भी यह संदेश दिया कि देश का हर नागरिक उनके साथ है और उनके साहस को नमन करता है।
जनआक्रोश रैली 7 मई को शाम 6 बजे नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से शुरू होगी। आयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है, ताकि एकजुट होकर पड़ोसी देश पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि भारतवासी न आतंकवाद के सामने झुकेंगे और न चुप बैठेंगे।
रैली के जरिए नागरिकों और सरकार दोनों की जागरूकता और एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।