जिम्स में तीमारदारों के लिए मात्र 10 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (28 अप्रैल 2025): राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए अब भोजन की चिंता खत्म हो गई है। आज 28 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संस्थान परिसर में “धन्वंतरि अन्नपूर्णा केंद्र” का विधिवत शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को सुरक्षित, पौष्टिक और सस्ता भोजन उपलब्ध कराना है।

अब तक जहां मरीजों के लिए संस्थान द्वारा भोजन की व्यवस्था थी, वहीं तीमारदारों को भोजन के लिए अस्पताल परिसर के बाहर असुरक्षित भोजन पर निर्भर रहना पड़ता था। कई बार यह भोजन न केवल महंगा होता था बल्कि अस्वच्छ भी होता था, जो उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता था। इस समस्या के समाधान के लिए धन्वंतरि सेवा न्यास के सहयोग से शुरू किए गए इस अन्नपूर्णा केंद्र में हर तीमारदार को मात्र 10 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। विशेष बात यह है कि यदि किसी तीमारदार के पास 10 रुपये भी नहीं होंगे, तो उसे नि:शुल्क भोजन दिया जाएगा।

शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि “संस्थान में भर्ती मरीजों के परिजनों को लंबे समय से भोजन व्यवस्था की आवश्यकता थी। कई बार तीमारदारों को भूखे रहना पड़ता था या इधर-उधर भटकना पड़ता था। इस नई पहल से अब उन्हें समय पर सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध हो सकेगा।” उन्होंने धन्वंतरि सेवा न्यास की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था प्रदेश के कई सरकारी अस्पतालों में सफलतापूर्वक इसी प्रकार की सेवाएं दे रही है।

धन्वंतरि अन्नपूर्णा केंद्र का संचालन प्रणब शर्मा की टीम द्वारा किया जाएगा। केंद्र पर भोजन की सेवा प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से उपलब्ध रहेगी और निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक बिग्रेडियर (डॉ.) राकेश गुप्ता, धन्वंतरि सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त, केजीएमयू से डॉ. नरेंद्र कुमार, और सीएमओ गौतमबुद्ध नगर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिम्स में अध्ययनरत नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों को टेबलेट भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष-प्रशासन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (कर्नल) ब्रज मोहन भी मौजूद रहे।

धन्वंतरि अन्नपूर्णा केंद्र की शुरुआत से जिम्स ग्रेटर नोएडा में अब मरीजों के तीमारदारों को भी राहत मिलेगी और यह पहल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।