ऑनलाइन निवेश के नाम पर दो लोगों से 15.78 लाख की साइबर ठगी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24 अप्रैल 2025): स्टॉक मार्केट और अन्य निवेश प्लेटफॉर्म पर मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने दो लोगों से कुल 15 लाख 78 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ितों में एक वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं। दोनों मामलों में ठगों ने सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप्स के जरिए संपर्क कर निवेश के झूठे वादे किए। पीड़ितों द्वारा शिकायत किए जाने पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला-1: अमेरिकी स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा

नोएडा के सेक्टर-120 निवासी उत्कर्ष तिवारी ने बताया कि बीते वर्ष एक अजनबी ने उनसे सोशल मीडिया पर संपर्क साधा और उन्हें अमेरिका की स्टॉक मार्केट में निवेश करने का मौका बताया। आरोपी ने टेलीग्राम के माध्यम से एक ग्रुप में जोड़कर निवेश के फायदे दिखाए और दावा किया कि कुछ ही हफ्तों में दोगुना से तीन गुना तक मुनाफा कमाया जा सकता है।

अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच उत्कर्ष ने धीरे-धीरे अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की। शुरुआत में उन्हें कुछ लाभ भी मिला और वह राशि उनके बैंक खाते में आ गई, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि यह एक वैध प्लेटफॉर्म है। इस भरोसे के चलते उन्होंने एक साथ करीब साढ़े सात लाख रुपये का निवेश कर दिया, जिसे बाद में यूएसडीटी (डिजिटल करेंसी) में बदला गया।

जब उन्होंने अपनी पूरी राशि निकालनी चाही तो ठगों ने टैक्स और अन्य शुल्कों का हवाला देकर अतिरिक्त धनराशि की मांग की। शक होने पर उत्कर्ष ने न सिर्फ नोएडा साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई बल्कि अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन में भी इसकी सूचना दी, जहां से पता चला कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का हिस्सा है, जो कई लोगों को निशाना बना रहा है।

मामला-2: वरिष्ठ नागरिक से सोशल मीडिया पर की गई ठगी

दूसरा मामला नोएडा के ओमेगा वन सोसाइटी निवासी गोविंद लाल कालरा के साथ हुआ, जो एक वरिष्ठ नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े आठ महीने पहले कुछ लोगों ने उनसे सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर निवेश योजना बताई, जिसमें भारी लाभ का दावा किया गया था।

पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बार-बार भेजे गए प्रस्तावों के कारण वे झांसे में आ गए। गोविंद ने करीब 8 लाख 28 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ठगों ने उनसे संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया और वह न तो अपनी रकम वापस ले पाए, न ही ठगों का कोई सुराग मिल पाया।

पुलिस जांच में जुटी

दोनों मामलों की शिकायत पर नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर, बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट की जानकारी एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी साइबर सेल के सहयोग से इन मामलों को ट्रेस करने में जुटे हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया और अनजान निवेश प्रस्तावों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार का भुगतान करने से पहले संबंधित प्लेटफॉर्म की वैधता अवश्य जांचें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।