नोएडा के नामी हाउसिंग सोसाइटी पर बड़ा एक्शन!, सीवेज को नाले में बहाने पर प्रशासन सख्त | Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (23 अप्रैल, 2025): नोएडा के सेक्टर-110 स्थित प्रतिष्ठित हाउसिंग सोसाइटी Lotus Panache पर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब पर्यावरण सेल की टीम ने सेक्टर-104 में मौके पर जांच कर यह पाया कि सोसाइटी का एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) निर्धारित क्षमता के अनुसार कार्यरत नहीं है। इसके चलते अधिशोधित और अशोधित सीवेज सीधे नाले में प्रवाहित किया जा रहा था, जो कि पर्यावरण नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
जांच में यह भी सामने आया कि एमएनजीटी नियमों की अनदेखी करते हुए untreated sewage को समय-समय पर नाले में छोड़ा जा रहा था। इस पर न केवल पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, जल अधिनियम 1974, वायु अधिनियम 1981, बल्कि हाल ही में लागू भारतीय न्याय संहिता (BNS) 272 का भी उल्लंघन पाया गया है।
नोएडा प्राधिकरण की जल अनुभाग टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करवाई है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही को रोका जा सके। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि इस उल्लंघन से सार्वजनिक धन और जीवन को खतरा पैदा हुआ है।
जनहित में संदेश:
अगर आपकी सोसाइटी में भी एसटीपी सुचारु रूप से कार्य नहीं कर रहा है या सीवेज बहाव में लापरवाही हो रही है, तो आप इसकी शिकायत संबंधित विभाग में तुरंत दर्ज करवाएं। स्वच्छ और सुरक्षित नोएडा हम सभी की जिम्मेदारी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।