उन्नाव (23 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अजयपुर गांव से निकलकर दिल्ली में बसे शिक्षक राघवेंद्र कुमार मिश्रा के घर दो बेटियों की सफलता ने नया इतिहास रच दिया है। उनकी बड़ी बेटी सौम्या मिश्रा और छोटी बेटी सुमेघा मिश्रा दोनों ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। सौम्या पहले ही पीसीएस में चयनित होकर मिर्जापुर में एसडीएम के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने अपनी नौकरी के साथ-साथ IAS की तैयारी जारी रखी और चौथे प्रयास में पूरे देश में 18वीं रैंक हासिल की।
सौम्या मिश्रा की सफलता की कहानी न सिर्फ उनके दृढ़ निश्चय को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि सच्ची लगन से कोई भी सपना साकार हो सकता है। एसडीएम के रूप में सेवा देने के साथ-साथ उन्होंने समय निकालकर पढ़ाई की और परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए IAS बन गईं। उनकी सफलता ने न केवल उनके गांव, बल्कि पूरे जिले में गर्व की लहर फैला दी है। उनके पिता राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि बेटियों की मेहनत और ईमानदारी ने यह मुकाम दिलाया।
सौम्या की सफलता से प्रेरित होकर उनकी छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने भी अपने दूसरे प्रयास में IAS की परीक्षा पास कर ली। सुमेघा को ऑल इंडिया में 253वीं रैंक मिली है, जो उनकी मेहनत और काबिलियत का प्रमाण है। दोनों बहनों की यह सफलता एक मिसाल बन गई है, खासकर ग्रामीण इलाकों की लड़कियों के लिए। मिश्रा परिवार की यह उपलब्धि समाज में बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण की एक चमकदार मिसाल बनकर उभरी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।