नोएडा (22 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली एक नर्स को शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी और भावनात्मक शोषण का शिकार बनाया गया। जयपुर निवासी एक युवक ने नर्स से शादी करने के बहाने पहले उसकी भावनाएं जीतीं और फिर अस्पताल खोलने के नाम पर करीब 12 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात ठग लिए। बाद में जब पीड़िता गर्भवती हुई, तब इस पूरे फरेब की परतें खुलनी शुरू हुईं।
बांदा जनपद की मूल निवासी और नोएडा के एक निजी अस्पताल में पिछले 15 वर्षों से कार्यरत पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उसने जनवरी 2023 में सेन समाज के एक वैवाहिक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल डाला था। इसी माध्यम से जयपुर के नीदड़ गांव निवासी राहुल सैन नामक युवक ने उससे संपर्क साधा। राहुल ने खुद को एक बड़ा व्यवसायी बताते हुए बताया कि उसकी बहन उसकी संपत्ति हड़पना चाहती है और इसलिए उसकी शादी नहीं होने दे रही।
इन बातों के झांसे में आकर 10 जुलाई 2023 को पीड़िता ने राहुल से विंध्यावासिनी माता मंदिर, बांदा में शादी कर ली। शादी के बाद राहुल ने बताया कि उसके परिवार को इस विवाह की जानकारी नहीं है और जब बच्चा हो जाएगा, तब वह अपने घरवालों को सब कुछ बता देगा। इसके बाद वह नर्स को नोएडा में ही रखने लगा।
कुछ समय बाद राहुल ने अपने एक रिश्तेदार संजय सैन को मौसी का बेटा बताते हुए नर्स से मिलवाया और राजस्थान के सिरोही में अस्पताल खोलने के लिए जमीन खरीदने की बात कही। इस बहाने राहुल ने नर्स से करीब 12 लाख रुपये और उसके सारे गहने हड़प लिए। इसके अतिरिक्त उसने पीड़िता से कई महंगी चीजें भी खरीदवाईं।
फरवरी 2024 में पीड़िता गर्भवती हुई। इसके बाद राहुल ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया और जुलाई 2024 में यह कहकर उदयपुर भेज दिया कि वहां वह उसकी देखभाल करेगा। लेकिन उदयपुर पहुंचने के बाद सच्चाई सामने आई। पीड़िता को पता चला कि संजय, राहुल का मौसेरा भाई नहीं, बल्कि उसकी पत्नी शिल्पा का सगा भाई है। साथ ही यह भी सामने आया कि राहुल पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी शादी सात साल पहले हो चुकी थी।
जब पीड़िता ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया तो राहुल अपने परिवार वालों के साथ उदयपुर आ गया। वहां उसके साथ मारपीट की गई और उसका गर्भपात करवाने की धमकी दी गई। राहुल की मां (सास) ने विवाह को मान्यता देने के बदले 20 लाख रुपये की मांग भी की। किसी तरह पीड़िता अपने भाई की मदद से नोएडा लौटने में सफल रही। नवंबर 2024 में उसने एक बेटे को जन्म दिया।
इसके बाद से राहुल और उसके परिवार के लोग लगातार पीड़िता और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में राहुल सैन, उसकी पत्नी शिल्पा उर्फ सरस्वती, संजय, स्वाति, पूर्णिमा और प्रकाश सैन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।