कुंभ स्नान पर सियासी संग्राम: अखिलेश यादव के आरोपों पर मंत्री नंद गोपाल नंदी का तीखा पलटवार

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (22 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सरकार के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” को आड़े हाथों लिया है। प्रयागराज कुंभ में मंत्री नंदी के द्वारा की गई डुबकियों को लेकर तंज कसते हुए अखिलेश ने सवाल उठाया कि इतनी डुबकियों की जरूरत क्यों पड़ी और क्या इससे उनके पाप धुल पाएंगे?

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री नंदी का योगदान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “तीस मार खाँ” बनाने में रहा है। उन्होंने कहा कि यह वही व्यक्ति है जिसका कारोबार कभी 30 करोड़ रुपए का हुआ करता था और अब वह खुद की जेब भरने के बाद आयात-निर्यात पर ध्यान देंगे। उन्होंने मंत्री की भाषा को “खराब” बताते हुए कहा कि उनके बोलचाल का स्तर किसी मंत्री के योग्य नहीं है।

अखिलेश ने कुंभ स्नान को लेकर कहा, “हमने तो 11 डुबकी मारी थी और उसका कारण भी बताया था। लेकिन मंत्री नंदी कितनी भी डुबकी मार लें, उनके पाप धुलने वाले नहीं हैं।” उन्होंने दावा किया कि सपा शासनकाल में आज़म खान, अहमद हसन और जावेद उस्मानी के नेतृत्व में कुंभ का आयोजन बेहतरीन तरीके से संपन्न हुआ था। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी पार्टी के भू-माफियाओं की सूची सार्वजनिक करनी चाहिए।

अखिलेश के इन बयानों के जवाब में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी तीखा पलटवार किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट कर लिखा, “अखिलेश जी, तथ्य से परे और हल्की बात करने की प्रतिस्पर्धा में अगर कोई ऑस्कर दिया जाए, तो वह निश्चित ही आपको मिलेगा।” उन्होंने कहा कि प्रयागराज की सांस्कृतिक विरासत और माँ गंगा के प्रति श्रद्धा पर सवाल उठाना सभी प्रयागवासियों का अपमान है।

मंत्री नंदी ने आगे लिखा, “गंगा हमारे लिए केवल नदी नहीं बल्कि माँ हैं। जब आप घर बैठकर डुबकियाँ गिन रहे थे, तब मैं माँ गंगा की कृपा से खुद को धन्य महसूस कर रहा था।”

अपने जवाब में नंदी ने अखिलेश यादव पर माफियाओं और गुंडों का संरक्षक होने का आरोप लगाया। उन्होंने वर्ष 2010 में उन पर हुए प्राणघातक हमले की याद दिलाते हुए दावा किया कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की इसमें संलिप्तता प्रमाणित है। उन्होंने कहा कि सपा और माफियावाद का संबंध प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।

मंत्री ने यह भी कहा कि अखिलेश की भाषा, व्यवहार और संस्कार ही हैं जिन्होंने उन्हें जनता के बीच “अप्रासंगिक, अविश्वसनीय और हास्यास्पद” बना दिया है। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी की चौखट खटखटाने की बात करना एक “नैतिक अपराध” है।

कुल मिलाकर, कुंभ स्नान को लेकर शुरू हुई यह बहस अब राजनीतिक और व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में तब्दील हो चुकी है, जिसने प्रदेश की सियासत को एक बार फिर गर्मा दिया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।