अनुराग कश्यप की टिप्पणी के खिलाफ ब्राह्मण समाज महासंघ ने की FIR की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21 अप्रैल, 2025): फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार, 21 अप्रैल 2025 को ब्राह्मण समाज महासंघ (रजि.) ने नोएडा के सेक्टर-71 स्थित कोतवाली थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा।

ब्राह्मण समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज कराया और पुलिस प्रशासन से अनुराग कश्यप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

गिरीश मिश्रा ने कहा कि “अनुराग कश्यप की यह टिप्पणी न सिर्फ ब्राह्मण समाज का अपमान है, बल्कि सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास भी है। जब तक वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।”

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि मामले में कोताही बरती गई या समय पर उचित कदम नहीं उठाया गया, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के मिश्रा, रामनारायण पाण्डेय, राजेश शुक्ला, राजीव रंजन द्विवेदी, लक्ष्मण प्रधान, अक्षय द्विवेदी, मनीष पाण्डेय, हरेराम शास्त्री, लोकेश और अरुण सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य शामिल रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।