दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी, दिल्ली जल बोर्ड द्वारा एडवाइजरी जारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (21 अप्रैल 2025): दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने राजधानी के 18 इलाकों में आज 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहने की जानकारी दी है। मेंटेनेंस और पाइपलाइन इंटरकनेक्शन के चलते सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक इन क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित इलाकों में यशोभूमि द्वारका, भरथल गांव, धूलसिरस, बामनोली और आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली के कई रिहायशी क्षेत्रों जैसे उद्योग नगर, उत्तम नगर, विकास नगर और चंदर विहार आदि में भी पानी नहीं आएगा। जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी को पहले से इकट्ठा कर लें और जरूरत के अनुसार टैंकर की सुविधा का उपयोग करें।

इन इलाकों में सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी

DJB द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, द्वारका जल संयंत्र से जुड़ी 1,000 मिमी और रनहोला मोड़ पर 1,200 मिमी की पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन का कार्य चल रहा है। इस वजह से जिन इलाकों में सप्लाई ठप रहेगी, उनमें उद्योग नगर, पश्चिम विहार, जय विहार, चंचल पार्क, रामचंद्र एन्क्लेव, शिव विहार, प्रेस एन्क्लेव और आनंद विहार प्रमुख हैं। जल बोर्ड के मुताबिक, ये काम जरूरी मरम्मत और नेटवर्क विस्तार का हिस्सा है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें और अतिरिक्त स्टॉक बना लें। DJB ने कहा कि मुख्य इलाकों के अलावा कुछ आस-पास के क्षेत्रों में भी जल संकट की आशंका है। इनमें गुरप्रीत नगर, यादव एन्क्लेव, रूप विहार, डिफेंस एन्क्लेव पार्ट-1, शीशराम पार्क, ईस्ट उत्तम नगर और मटियाला एक्सटेंशन शामिल हैं। यहां जल आपूर्ति पूरी तरह बंद तो नहीं होगी, लेकिन दबाव कम होने के चलते लोगों को पानी मिलने में कठिनाई हो सकती है। इस वजह से इन कॉलोनियों के निवासियों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

पानी के टैंकर के लिए ऐसे करें संपर्क

जल बोर्ड ने कहा है कि जिन इलाकों में पानी नहीं आएगा, वहां आवश्यकता पड़ने पर टैंकर मंगाने की सुविधा मौजूद है। इसके लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा सेंट्रल कंट्रोल रूम 27681578 पर भी संपर्क किया जा सकता है। DJB का कहना है कि शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए सभी ज़ोनल कार्यालयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। टैंकर सेवाएं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

DJB की अपील – पानी का करें संयमित उपयोग

दिल्ली जल बोर्ड ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी की बर्बादी न करें और इस अस्थायी असुविधा में सहयोग करें। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि मरम्मत कार्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द सामान्य आपूर्ति बहाल की जा सके। DJB का कहना है कि इस तरह के कार्य शहर के जल वितरण नेटवर्क को भविष्य में अधिक मज़बूत और कारगर बनाने के लिए जरूरी हैं। साथ ही विभाग ने लोगों को सावधान किया कि अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।