हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, श्रीराम और लव जिहाद की झांकियों ने खींचा ध्यान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (20 अप्रैल 2025): हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा नोएडा के सेक्टर 63A से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों और डीजे की गूंज के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शोभायात्रा की विशेष बात रही सुंदर तरीके से सजी हनुमान जी की भव्य मूर्ति, श्रीराम जी की आकर्षक झांकी और ‘लव जिहाद’ पर आधारित संदेशात्मक झांकी। इन झांकियों ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को भावविभोर किया, बल्कि आम जनता का भी विशेष ध्यान खींचा।

शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। नोएडा पुलिस और प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे मार्ग पर निगरानी रखी गई ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के मेरठ प्रांत के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने कहा, “यह शोभायात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का संदेश लेकर निकली है। ‘एक रहो, सेफ रहो’ का नारा आज की सामाजिक परिस्थितियों में बेहद जरूरी है।”

इस अवसर पर मंच पर कई प्रमुख अतिथि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमोद चौहान (चेयरमैन, एनएस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि गौरव महरोत्रा (समाजसेवी व व्यवसायी) और अतिथि राजेश खुराना (समाजसेवी) ने भी आयोजन की सराहना की।

नोएडा महानगर अध्यक्ष एवं प्रांत उपाध्यक्ष छाया सिंह, विभाग मंत्री ललित, जिला मंत्री दिनेश महावर, उपाध्यक्ष सत्यवीर, अनुराधा सक्सेना, राजीव शर्मा, प्रवेश, विनोद चौहान, जितेंद्र, विपुल जौहरी, नितेश और राहुल दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। नोएडा महानगर के सभी प्रखंडों और खंड समितियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम बन गया और नोएडा की सड़कों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।