जनता की साझेदारी से बना सपना,विश्व पटल पर चमकने को तैयार: एन.पी. सिंह, अध्यक्ष, DDRWA | Noida@50
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (19 अप्रैल, 2025): 17 अप्रैल 1976 को अस्तित्व में आया नोएडा अब 49 वर्ष की प्रेरणादायक विकास यात्रा पूरी कर चुका है और 50वें स्थापना वर्ष में ऐतिहासिक रूप से प्रवेश कर चुका है। इस खास मौके पर टेन न्यूज़ नेटवर्क ने डीडीआरडब्लूए (DDRWA) के अध्यक्ष एनपी सिंह से विशेष बातचीत की।
एनपी सिंह ने कहा कि नोएडा आज एक ऐसा स्मार्ट और आधुनिक शहर बन चुका है जो निरंतर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा, “नोएडा की सफलता में यहां की जनता, किसानों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और हर निवासी का अहम योगदान है। नोएडा को बनाने के लिए किसानों ने अपनी जमीन दी और सभी लोगों ने मिलकर इसे एक सुंदर शहर में बदल दिया।”
उन्होंने यह भी कहा कि नोएडा को अभी भी कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। अस्पताल, सड़कें, स्कूल, उद्योग, मॉल और कमर्शियल सेंटर जैसी बुनियादी सुविधाओं पर लगातार काम हो रहा है, लेकिन और प्रयासों की आवश्यकता है।
एनपी सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने नोएडा को एक विकसित और आधुनिक शहर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “आज नोएडा सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का प्रमुख शहर बन चुका है और जल्द ही यह विश्व के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल होगा। इसका श्रेय नोएडा की तमाम RWA को भी जाता है।”
उन्होंने कूड़ा निस्तारण, यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, साफ वातावरण और बिजली जैसी समस्याओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि डीडीआरडब्लूए की टीम प्रशासन के साथ मिलकर इन मुद्दों पर लगातार बात करने के लिए तैयार है और जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करती रही है।
अंत में उन्होंने टेन न्यूज़ नेटवर्क को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “टेन न्यूज़ के साथ मिलकर नोएडा और प्रगति की ओर बढ़ेगा।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।