देश की शान बनी ‘नोएडा फिल्म सिटी’: संदीप मारवाह, चेयरमैन, मारवाह स्टूडियो | Noida @50

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 अप्रैल, 2025): नोएडा अपने स्थापना के 49 गौरवशाली वर्ष पूरे कर 50वें स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस खास मौके पर टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक और मारवाह स्टूडियो के चेयरमैन संदीप मारवाह से विशेष बातचीत की। उन्होंने नोएडा के शुरुआती दौर, फिल्म सिटी के निर्माण और शहर के विकास को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

संदीप मारवाह ने बताया कि जब 1976 में नोएडा की नींव रखी गई, तब नोएडा अथॉरिटी का कार्यालय दिल्ली के कनॉट प्लेस में था। उस समय अथॉरिटी ने लोगों को प्लॉट खरीदने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि यह एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। 1986 में उन्होंने फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव नोएडा अथॉरिटी के सामने रखा, जिसे अधिकारियों ने स्वीकार किया और हर कदम पर सहयोग दिया।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में कई लोगों ने फिल्म सिटी के विचार को नकार दिया था, लेकिन अथॉरिटी, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह सपना साकार हुआ। आज नोएडा की फिल्म सिटी देश की सबसे बड़ी और सबसे सक्रिय फिल्म सिटी बन चुकी है। 100 एकड़ में फैली इस फिल्म सिटी में 16 स्टूडियो हैं, जहां 350 चैनल काम कर रहे हैं और ये 162 देशों में प्रसारित होते हैं। यहां लगभग 17,000 लोग कार्यरत हैं और करीब 1.5 लाख लोगों को इससे रोज़गार मिला है।

संदीप मारवाह ने कहा कि नोएडा एक योजनाबद्ध, सुंदर और सुविधाओं से भरपूर शहर है। यहां मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य सेवाएं, बाजार, शिक्षा और मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, “खुशी है कि मैंने नोएडा के लिए कुछ किया और उसका हिस्सा बना।”

उन्होंने प्रशासन, अधिकारियों और सभी नागरिकों को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से नोएडा आज इस मुकाम तक पहुंचा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।