नई दिल्ली (13 अप्रैल 2025): दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया अगले माह से शुरू हो सकती है। डीयू प्रशासन ने इसके लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल को पूरी तरह तैयार कर लिया है। हालांकि, दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत सीयूईटी पीजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के रिजल्ट के जारी होने के बाद ही होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 13 मार्च से 1 अप्रैल तक कराई गई सीयूईटी पीजी परीक्षा के नतीजों की प्रतीक्षा की जा रही है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह से अंतिम सप्ताह के बीच उत्तरकुंजी जारी की जा सकती है, जिसके बाद परिणामों की घोषणा संभावित है।
डीयू डीन ऑफ एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय दाखिला प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन जब तक एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी नहीं होता, तब तक सीएसएएस पोर्टल को शुरू नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह दाखिले का फॉर्मेट वही रहेगा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। पीजी दाखिले के लिए कुल 82 कोर्सेज में 13,000 से अधिक सीटों पर दाखिले की योजना है। डीयू ने पहले ही कोर्स और सीटों की विस्तृत जानकारी के साथ इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दी है, जिससे छात्र दाखिला प्रक्रिया के बारे में जान सकें और तैयार रह सकें।
डीयू के अंतर्गत आने वाले नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) के सभी पीजी प्रोग्राम्स में भी दाखिला सीयूईटी पीजी स्कोर के आधार पर ही होगा। इन छात्राओं को भी सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य होगा। वहीं, डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर आवश्यक नहीं रखा गया है। एसओएल में दाखिला प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी और इसके लिए अलग से पंजीकरण करना होगा। कोई भी इच्छुक छात्र वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर आवेदन कर सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने के लिए जल्द ही वेबिनार का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि कोई भ्रम या असमंजस की स्थिति न रहे। फिलहाल छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन, दोनों ही सीयूईटी पीजी के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।