जेवर एयरपोर्ट को मिलेगी रेलवे कनेक्टिविटी, 45 किमी लाइन का प्रस्ताव तैयार | Yamuna Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 अप्रैल 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। उत्तर मध्य रेलवे ने जेवर एयरपोर्ट तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए अलाइनमेंट तैयार कर लिया है और इसे यमुना प्राधिकरण को भेजा था। अब यमुना प्राधिकरण ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति भी दे दी है।
सेक्टर-5ए से एयरपोर्ट तक जाएगा ट्रैक
प्राधिकरण द्वारा भेजे गए सुझाव के अनुसार यह रेल लाइन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र के सेक्टर-5ए, 5, 6, 7 और 8 से होते हुए 130 मीटर चौड़ी सड़क के समानांतर एयरपोर्ट से जुड़ेगी। रेलवे इस सुझाव को अपने प्रस्ताव में शामिल कर अंतिम मंजूरी के लिए आगे बढ़ाएगा।
चोला से रूंधि तक बनेगी 45 किमी लंबी रेलवे लाइन
अलाइनमेंट योजना के तहत चोला रेलवे स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक लगभग 16 किलोमीटर और एयरपोर्ट से आगे रूंधि तक करीब 29 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। कुल मिलाकर इस प्रस्तावित रेल मार्ग की लंबाई 45 किलोमीटर होगी। रेलवे लाइन के इस हिस्से पर तीन स्टेशनों के निर्माण की संभावना भी जताई गई है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है।
जमीन के ऊपर ही बिछेगी रेल लाइन
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार, सुरक्षा कारणों और तकनीकी चुनौतियों को देखते हुए यह रेलवे लाइन अंडरग्राउंड नहीं होगी। इसे पूरी तरह से एलिवेटेड या ग्राउंड लेवल पर बनाया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को कोई खतरा न हो।
2350 करोड़ का प्रस्तावित बजट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी
इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए करीब 2350 करोड़ रुपये का बजट अनुमानित है। यह रेल लाइन भविष्य में आनंद विहार टर्मिनल होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) तक विस्तारित की जाएगी। इसके साथ ही इसका सीधा जुड़ाव दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी सुनिश्चित किया जाएगा।
किसानों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द
प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद अगला कदम किसानों से भूमि अधिग्रहण का होगा। रेलवे और यमुना प्राधिकरण मिलकर किसानों से बातचीत के जरिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू करेंगे, जिससे निर्माण कार्य समय पर शुरू किया जा सके। यह परियोजना न केवल जेवर एयरपोर्ट की पहुंच को और सुलभ बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और बुनियादी विकास को भी गति देगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।