वॉटर पार्क में भांगड़ा, गिद्दा और पानी का धमाल: धूमधाम से मनाई गई बैसाखी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 अप्रैल 2025): सेक्टर 38 ए स्थित वर्ल्डस ऑफ वंडर वाटर पार्क में आज बैसाखी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और रंगारंग अंदाज में मनाया गया। पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में सजे कलाकारों ने जहां रंग-बिरंगे परिधानों में भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं विशेष आकर्षण रहे दलजीत दोसांझ की वेशभूषा में प्रस्तुत एक कलाकार, जिसने उनके लोकप्रिय गानों पर जोरदार भांगड़ा कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ढोल की तेज थाप के साथ हुई, जिसने पूरे वाटर पार्क में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ा दी। जैसे ही कलाकारों ने मंच संभाला, वहां मौजूद दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और झूमते हुए कलाकारों के साथ ताल मिलाने लगे। हर तरफ पंजाबी संस्कृति की झलक और पानी के बीच नाचते-गाते लोग एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।

वाटर पार्क में पानी की फुहारों और रंगारंग प्रस्तुतियों का यह अनूठा संगम न केवल मनोरंजन का बेहतरीन जरिया बना, बल्कि बैसाखी जैसे पारंपरिक पर्व को आधुनिक अंदाज में मनाने की मिसाल भी पेश की।

इस आयोजन ने दर्शकों को सिर्फ एक यादगार अनुभव ही नहीं दिया, बल्कि पंजाबी संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित कराया। कुल मिलाकर वर्ल्डस ऑफ वंडर वाटर पार्क में मनाई गई यह बैसाखी हर किसी के दिल में एक खास जगह बना गई।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।