दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर कैलेंडर जारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13 अप्रैल 2025): दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार छात्रों को 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां मिलेंगी। यह अवकाश छात्रों को चिलचिलाती गर्मी से राहत देगा और उन्हें तरोताजा होने का मौका देगा। हालांकि, छात्रों को 30 जून तक अवकाश मिलेगा, लेकिन शिक्षकों को 28 जून से ही स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा। ऐसा इसलिए है ताकि वे नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों को समय पर पूरा कर सकें। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत छठी से आठवीं कक्षा में प्रवेश पूरे साल स्कूल स्तर पर जारी रहेंगे। इससे छात्रों को अपनी सुविधानुसार प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा।

परीक्षा और छुट्टियों का कार्यक्रम

कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा का परिणाम 8 मई को आएगा, जबकि मध्य अवधि की परीक्षा 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक रहेंगी। शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैलेंडर जारी करने का उद्देश्य गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करना है। इससे पूरे वर्ष की गतिविधियों को बेहतर ढंग से योजनाबद्ध किया जा सकता है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।