विश्व जैन संगठन ने 20 मेधावी छात्राओं को प्रदान की छात्रवृत्ति, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (11 अप्रैल 2025): सेक्टर 51 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज विश्व जैन संगठन नोएडा द्वारा एक भव्य छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त शाव्या गोयल, सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन, विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष के के जैन, प्रिंसिपल दीपा भाटी, दिनेश जैन, प्रदीप जैन एवं अंशुल जैन ने सम्मिलित होकर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।
इस विशेष अवसर पर विश्व जैन संगठन ने इंडो नॉर्डिक जलमंच के सहयोग से “ए एल जैन छात्रवृत्ति” के तहत 20 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान कीं। इन छात्रवृत्तियों का उद्देश्य छात्राओं को उनके शैक्षिक जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त शाव्या गोयल ने कहा कि शिक्षा जीवन और भविष्य के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह छात्राओं को बेहतर करियर, आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक भागीदारी के अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से छात्राएं अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा भाटी समेत छह अन्य शिक्षकों को भी शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान, कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
विश्व जैन संगठन नोएडा के अध्यक्ष के के जैन ने कहा कि संगठन समय-समय पर सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत मेधावी छात्रों को सम्मानित करता है तथा छात्रवृत्तियों, किताबों और अध्ययन सामग्री के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को समझने और बेहतर बनाने का माध्यम है।
इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन, अंशुल जैन, संतोष जैन, दिनेश जैन, प्रदीप जैन, राहुल जैन, पंकज जैन, हरीश जैन, थाना सेक्टर 49 के एसएचओ अनुज सैनी, प्रोफेसर मुकेश जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।