दिल्ली में नशा तस्करों का जाल ध्वस्त: मोती नगर में 14 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11 अप्रैल 2025): दिल्ली के मोती नगर क्षेत्र में एक बार फिर नशा तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मुहिम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी से जुड़े एक सक्रिय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से करीब 14 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुस्लिम उर्फ मुस्लिम खान (34 वर्ष) और रुखसाना के रूप में हुई है।

यह कार्रवाई 6 अप्रैल को तब शुरू हुई जब मोती नगर पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक महिला गांजा बेच रही है। एसआई अशोक कुमार की अगुवाई में एचसी आनंद, कांस्टेबल प्रिंस और नेहा की टीम ने तुरंत जाल बिछाया और रुखसाना को गांजे से भरी पॉलीथिन के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में रुखसाना ने बताया कि यह माल उसे मुस्लिम नामक व्यक्ति ने सप्लाई किया था। पुलिस ने फौरन दबिश देकर मुस्लिम को शिव बस्ती रेलवे लाइन के पास एक बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसमें भारी मात्रा में गांजा छिपाया गया था।

जब्त गांजे का वजन 13 किलो 326 ग्राम पाया गया, जो इलाके में नशे के कारोबार की गंभीरता को दर्शाता है। पूछताछ में मुस्लिम ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह यह गांजा पटेल नगर के अनवर नामक व्यक्ति से खरीदता था, जबकि अनवर की पत्नी जमीला रेलवे ट्रैक के पास इसकी फुटकर बिक्री करती थी। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य फरार आरोपियों अनवर और जमीला की तलाश में जुट गई है और जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह पूरी कार्रवाई इंस्पेक्टर वरुण दलाल (एसएचओ, मोती नगर) के नेतृत्व और एसीपी विजय सिंह के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई पश्चिमी दिल्ली में फैलते नशे के जाल के खिलाफ एक कड़ा संदेश है, जिससे इलाके के लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है।

दिल्ली पुलिस की तत्परता और योजनाबद्ध कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि राजधानी में मादक पदार्थों के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही यह मामला इस ओर भी संकेत करता है कि नशे के कारोबार में महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और इन पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। पुलिस का कहना है कि वे नशा विरोधी अभियान को और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे, ताकि युवाओं को नशे के दलदल से बचाया जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।