नोएडा में भक्ति की गूंज: कलश यात्रा संग श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (09 अप्रैल, 2025): नोएडा सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली जुडिशियल पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाली इस कथा का वाचन अंतरराष्ट्रीय बाल योगी संजय जी महाराज द्वारा किया जाएगा। प्रतिदिन कथा का समय शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक तय किया गया है।

कलश यात्रा ग्राम सर्फाबाद के शिव मंदिर से शुरू हुई, जो अम्रपाली जुडिशियल और केप टाउन होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। धार्मिक धुनों और जयकारों के बीच श्रद्धालु कलश लेकर भक्ति भाव से यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का विधिवत शुभारंभ बाल योगी संजय जी महाराज, आचार्य बाबा पांडे, सुंदर दुबे और वीरेंद्र पांडे ने पूजा-अर्चना के साथ किया।

कथा में कई प्रतिष्ठित अतिथियों की मौजूदगी इसे खास बना रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, उत्तर – पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी, हाथरस सांसद अनूप प्रधान, नोएडा डीएम मनीष वर्मा, पूर्व मंत्री डीपी यादव, विधायक पंकज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान और ABP नेटवर्क की वाइस प्रेसिडेंट चित्रा त्रिपाठी सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल रहेंगे।

इस आयोजन के मुख्य संयोजक डॉक्टर दिनेश यादव, प्रशांत सिंह, मिथिलेश राय व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता हैं। श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर माहौल प्रदान कर रहा है। कथा स्थल पर श्रद्धा और भक्ति की अनुपम छटा देखने को मिल रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।