गर्मी में सतर्क रहें! आग से बचाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतम बुद्ध नगर, (09 अप्रैल 2025): गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने गर्मी के मौसम में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आग से बचाव के लिए 18 जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने कहा है कि फसल कटाई के बाद खेतों में अवशेष न जलाएं, तेज हवा के समय चूल्हे या भट्ठी पर खाना न बनाएं और जलती माचिस या बीड़ी-सिगरेट को यहां-वहां न फेंके। खाना बनाते समय ढीले व पॉलिस्टर कपड़े न पहनें और बच्चों को माचिस, स्टोव, पटाखों आदि से दूर रखें।
घर में आग से बचने के लिए बिजली उपकरणों की नियमित जांच करने, उन्हें समय-समय पर बंद करने और MCB लगवाने की सलाह दी गई है। आग लगने की स्थिति में कपड़ों में आग लगे तो स्टॉप, ड्रॉप एंड रोल अपनाएं और मुंह को गीले कपड़े से ढकें।
सार्वजनिक स्थानों पर ज्वलनशील पदार्थ ले जाने से बचें और कार्यालयों या इमारतों में आग लगने पर निकासी मार्ग का सही प्रयोग करें। साथ ही प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आग लगने पर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दें।
महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 101, 102, 108, 112 और 1077 को हमेशा याद रखें।
यह एडवाइजरी सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर की ओर से जारी की गई है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।