नोएडा में विकास कार्यों की सुस्ती पर फोनरवा ने जताई नाराजगी, Noida Authority के सीईओ से की मुलाकात

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (8 अप्रैल 2025): नोएडा में लंबे समय से ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने गंभीर चिंता जताई है। मंगलवार को फोनरवा के एक प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. से मुलाकात कर विभिन्न सेक्टरों में लंबित बुनियादी विकास कार्यों के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि संगठन को नोएडा के 50 से अधिक आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) की ओर से अब तक 200 से ज्यादा शिकायती पत्र प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पार्कों की देखरेख और सफाई जैसे आवश्यक कार्यों की अनदेखी की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकास से जुड़ी गतिविधियों में आवश्यक तेजी नहीं दिखाई जा रही है, जिससे आम नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है।

फोनरवा महासचिव के. के. जैन ने कहा कि कई बार आरडब्ल्यूए की ओर से लिखित में निवेदन दिए गए, लेकिन उन पर कोई ठोस प्रतिक्रिया या निर्णय की जानकारी नहीं दी गई। इससे पदाधिकारियों को बार-बार प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करें। इस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी लंबित कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को सभी सर्कल के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस मौके पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के. के. जैन, त्रिलोक शर्मा, विजय भाटी, सुशील यादव, अशोक मिश्रा, प्रदीप वोहरा, राजेश सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फोनरवा ने उम्मीद जताई है कि प्राधिकरण अब विकास कार्यों को लेकर गंभीरता दिखाएगा और नोएडा के नागरिकों को जल्द ही राहत मिलेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।