नोएडा में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, दो चोरी की इको कारें और बड़ी मात्रा में स्क्रैप बरामद
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (07 अप्रैल, 2025): नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की इको कारें, एक कार का इंजन, स्क्रैप, वाहन के कई पुर्जे और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं।
यह कार्रवाई 6 अप्रैल 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – दिनेश चौहान, वसीम रिजवी और आकिब को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो खास तौर पर इको कारों को निशाना बनाते थे। चोरी की गई गाड़ियों के इंजन और चेचिस नंबर बदल दिए जाते थे, और फिर फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें बेच दिया जाता था या कबाड़ में डाल दिया जाता था। वसीम ने यह भी बताया कि वह खुद कबाड़ी का काम करता है और चोरी की गाड़ियों के पुर्जों को पुराने वाहनों के दस्तावेजों से बदल देता है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से एक चोरी की इको कार (DL 3CC 8543), एक अन्य इको कार (जिसमें स्क्रैप भरा था), एक कार का इंजन, रिम सहित चार पहिए, चार गेट मय शीशा, डिग्गी का गेट, एक एलपीजी सिलेंडर और चार फर्जी नंबर प्लेट बरामद कीं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।