नोएडा में बैंक और निवेशक की मिलीभगत से एक करोड़ 3 लाख की ठगी, 6 पर मामला दर्ज
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (6 अप्रैल 2025): नोएडा में एक बुजुर्ग महिला के साथ निवेश के नाम पर 1.03 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के अनुसार, उनकी मृतक पति द्वारा की गई एफडी और निवेश की मैच्योरिटी राशि को दोबारा निवेश करने के नाम पर उन्हें ठगा गया। इस मामले में एक निजी बैंक के सीईओ, परिचालन प्रबंधक और अन्य चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता, सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी की निवासी 74 वर्षीय अमिता चतुर्वेदी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति, लेफ्टिनेंट कर्नल वीके चतुर्वेदी ने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद परिवार की सुरक्षा के लिए एफडी और अन्य निवेश किए थे। जब इन निवेशों की मैच्योरिटी पर राशि उनके खाते में आई, तो आरोपी आशीष नामक व्यक्ति ने उन्हें संपर्क किया और उन्हें मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हुए, अपनी पत्नी के नाम से चेक लेकर राशि निवेश करने का प्रस्ताव दिया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उन्हें निवेश के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि उनके पैसे एक लाभकारी योजना में निवेश किए जा रहे हैं। जब उन्होंने 21 मार्च को बैंक में जाकर जांच की, तो पता चला कि उनके पैसे कहीं भी निवेश नहीं किए गए थे। बैंक में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी आशीष चंद्रा, जो एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में कार्यरत था, ने पीड़िता को निवेश के कागजात भी दिखाए थे। इसके अलावा, आरोपी ने महिला को धोखे में रखने के लिए बीच में 2 लाख 25 हजार रुपये का मुनाफा भी दिखाया। आरोप है कि आरोपी ने महिला का विश्वास जीतने के बाद चेकों का उपयोग करके उसके पैसे अपनी पत्नी कृतिका प्रसाद के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस ने आरोपी आशीष चंद्रा, उसकी पत्नी कृतिका प्रसाद, विकास गुप्ता, अनुभव सिन्हा और बैंक के दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस तरह की धोखाधड़ी बिना बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं हो सकती थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है।इस मामले ने बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और ग्राहकों के धन की रक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उजागर किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और बैंक प्रशासन मामले की तहकीकात करने में जुटे हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।