नई दिल्ली (06 अप्रैल 2025): दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां आठ नाबालिग लड़कों ने धारदार हथियारों के बल पर एक जनरल स्टोर लूट लिया। पूछताछ में सामने आया कि इन लड़कों का मनाली जाने का प्लान था, लेकिन जेब खाली थी। नतीजा ये हुआ कि उन्होंने लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की ठान ली। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि कैसे छह से सात लड़कों का झुंड दुकान के भीतर घुसता है। एक लड़का जेब से चाकू निकालकर दुकानदार को धमकाता है और उसके पीछे दूसरा भी हथियार लहराता है। डरा-सहमा दुकानदार कैश बॉक्स से करीब 30 हजार रुपये निकालकर उन्हें सौंप देता है। पूरी वारदात के दौरान दुकान में मौजूद अन्य लोग भी सहम गए थे। लूट के बाद सभी आरोपी तेजी से वहां से फरार हो जाते हैं।
वारदात के वक्त एक महिला अपने बच्चे के साथ वहां से गुजर रही थी, लेकिन हथियारबंद लड़कों को देखकर वह घबरा गई और तुरंत वहां से लौट गई। घटना 3 अप्रैल की रात करीब 9 बजे की है, जब इलाके में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल थी। लड़कों की हरकतें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिससे पुलिस को मामले की जांच में बड़ी मदद मिली। दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की।
दिल्ली पुलिस ने अब तक चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल किए गए दो धारदार हथियार बरामद कर लिए हैं और लूट के 30 हजार में से कुछ रकम भी वापस पाई गई है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।
पूछताछ में जब पुलिस ने इन नाबालिगों से लूट की वजह पूछी, तो उनका जवाब हैरान कर देने वाला था। लड़कों ने बताया कि वे सभी मनाली घूमने जाना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी थी। ऐसे में उन्होंने जल्दी पैसा कमाने का गलत रास्ता चुना और लूट की योजना बना डाली। यह सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए कि इतनी कम उम्र में कैसे ये बच्चे अपराध के रास्ते पर चल पड़े।
इस घटना ने एक बार फिर से नाबालिगों की मानसिकता, पारिवारिक निगरानी और समाज में गिरती नैतिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महज मनोरंजन या घूमने के लिए अपराध की राह पकड़ना एक चिंताजनक संकेत है। दिल्ली पुलिस अब आरोपियों के परिवारों से भी बातचीत कर रही है, ताकि उनके पालन-पोषण और सामाजिक परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।
सुल्तानपुरी इलाके के स्थानीय लोग भी इस घटना से डरे हुए हैं। उनका कहना है कि बच्चों में बढ़ती अपराध प्रवृत्ति पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। स्कूलों, परिवारों और समाज को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि किशोर उम्र में बच्चों को सही दिशा मिले और वे अपराध की ओर न बढ़ें।फिलहाल पुलिस ने लूट के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इन लड़कों के पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड तो नहीं था।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।