नोएडा सेक्टर 34 में जल संकट: फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने की भूमिगत जलाशय निर्माण की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11 दिसंबर 2024): नोएडा सेक्टर 34 में जल संकट को लेकर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम को पत्र लिखकर क्षेत्र में भूमिगत जलाशय (अंडरग्राउंड टैंक) के निर्माण की मांग की है।

घनी आबादी और गंगाजल पर निर्भरता बनी चुनौती

फेडरेशन के अध्यक्ष के.के. जैन ने बताया कि सेक्टर 34 एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जिसमें 13 अपार्टमेंट और 2 आवासीय भूखंड ब्लॉक शामिल हैं। क्षेत्र की जलापूर्ति मुख्य रूप से गंगाजल पर निर्भर है, लेकिन पाइपलाइन डैमेज और अन्य कारणों से जलापूर्ति बार-बार बाधित हो जाती है।

गंगा नहर की सफाई और गर्मियों में बढ़ती समस्या

उन्होंने कहा कि गंगा नहर की वार्षिक सफाई के दौरान एक माह तक जल आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहती है। इसके अलावा, गर्मी के मौसम में द्वितीय और तृतीय तल पर रहने वाले निवासियों को विशेष रूप से जल संकट का सामना करना पड़ता है।

भूमिगत जलाशय से समाधान की उम्मीद

जैन ने सुझाव दिया कि सेक्टर 34 की किसी ग्रीन बेल्ट अथवा सुविधा भूखंड में भूमिगत जलाशय का निर्माण किया जाए। यह न केवल जलापूर्ति में सुधार करेगा, बल्कि आपातकालीन स्थिति में जल उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा।

फेडरेशन की अपील

फेडरेशन ने निवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को प्राथमिकता देने और शीघ्र कदम उठाने की अपील की है। यह कदम न केवल वर्तमान जल संकट को हल करेगा, बल्कि सेक्टर 34 के निवासियों के जीवन को सुगम और सुविधाजनक बनाएगा।

फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगा और निवासियों के हित में जल्द समाधान निकालेगा।।

टिप्पणियाँ बंद हैं।