दिल्ली सरकार कंगाल, विधायक मालामाल: बीजेपी का ‘चार्जशीट’ हमला, लगाए गंभीर आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 दिसंबर 2024): दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा की आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली की 10 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर जोरदार हमला किया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार और कुशासन की वजह से कंगाल हो चुकी है, जबकि ‘आप’ के विधायक मालामाल हो गए हैं।

भाजपा ने नई टैगलाइन ‘दिल्ली सरकार हुई कंगाल, आप विधायक मालामाल, शीश महल में केजरीवाल’ के जरिए आप सरकार पर निशाना साधा। गुप्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में एक विशेष सर्वे किया गया, जिसमें स्थानीय जनता की राय, क्षेत्रीय समस्याओं का अध्ययन और विधायकों के कामकाज का मूल्यांकन शामिल था। इस प्रक्रिया के बाद हर विधानसभा के लिए चार्जशीट तैयार की गई है। सोमवार को इनमें से 10 विधानसभाओं—मादीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, मुंडका, कालकाजी, गोकुलपुर, मालवीय नगर, आरके पुरम, नरेला और मोती नगर—की चार्जशीट जारी की गई।

आरोपों की झड़ी

चार्जशीट जारी करते हुए गुप्ता ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के विधायक न केवल अपने क्षेत्र की जनता से दूर रहे, बल्कि विकास कार्यों में नाकाम साबित हुए। उन्होंने कहा कि जनता से बौखलाकर आप पार्टी ने अब तक 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को निशाने पर लेते हुए गुप्ता ने उन्हें “भगोड़ा विधायक” कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पटपड़गंज में विकास कार्य नहीं किए और जनता से बचने के लिए अपनी सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के स्कूलों में सिसोदिया के कार्यकाल में 9वीं और 11वीं कक्षा के तीन लाख छात्र फेल हुए, 29 प्रतिभा विद्यालय बंद कर दिए गए, और स्कूलों की संख्या घटा दी गई।

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

गुप्ता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की शराब नीति ने दिल्ली को शर्मसार किया। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने शराब नीति में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया, जिसकी वजह से उन्हें जेल में रहना पड़ा। उन्होंने आप सरकार पर हजारों करोड़ के घोटाले करने और जनता की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

जन-जन तक पहुंचाएंगे चार्जशीट

भाजपा ने घोषणा की कि इन चार्जशीट को हर विधानसभा के प्रत्येक बूथ और मतदाता तक पहुंचाया जाएगा, ताकि जनता आप विधायकों की कथित असफलताओं और भ्रष्टाचार से अवगत हो सके।

आप पार्टी पर तीखा हमला

गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को “धोखाधड़ी पार्टी” करार दिया और कहा कि दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार ही “सबका साथ, सबका विकास” का सपना पूरा कर सकती है।

भाजपा नेताओं ने दावा किया कि दिल्ली की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।