दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में युवा चौपाल का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (11 दिसंबर 2024): दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा ने दिल्ली में 10 वर्षों से जारी अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘कुशासन’ को समाप्त करने और युवाओं के बीच राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में युवा चौपाल का आयोजन किया। इन चौपालों में युवाओं के साथ संवाद कर उनके विचार जाने गए और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया।

विकासपुरी से युवा बदलाव का संदेश

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विकासपुरी विधानसभा के बककरवाला गांव में आयोजित युवा चौपाल में भाग लिया। युवा मोर्चा पदाधिकारियों रोहित सहरावत, अरुण दराल और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र गोठवाल की उपस्थिति में सचदेवा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “2025 का विधानसभा चुनाव दिल्ली को भ्रष्ट और झूठी सरकार से मुक्त करने का अवसर है। युवाओं के लिए यह समय है कि वे विकास और रोजगार के लिए आगे आएं और बदलाव की बयार लाएं।”

उन्होंने दिल्ली सरकार के शीशमहल प्रकरण और शराब घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि इन घोटालों से दिल्ली के युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सचदेवा ने विश्वास जताया कि फरवरी 2025 में दिल्ली के युवाओं की शक्ति कमल खिलाएगी और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कस्तूरबा नगर में युवाओं की नाराजगी

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली की सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर ने कस्तूरबा नगर विधानसभा के अलीगंज गांव में आयोजित युवा चौपाल में भाग लिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस करता है। भाजपा शासित नोएडा और गुरुग्राम में रोजगार के लाखों अवसर हैं, लेकिन दिल्ली में रोजगार का अंधेरा है। युवा अब बदलाव चाहता है और भाजपा को सत्ता में लाना चाहता है।”

डॉ. गुर्जर ने युवाओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और उनके दृष्टिकोण को समझा। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं के लिए रोजगार और विकास की नई राह खोलेगी।

बुराड़ी में सत्ता परिवर्तन की शपथ

दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर त्यागी ने बुराड़ी में आयोजित युवा चौपाल में युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के लिए शपथ दिलाई और कहा कि यह समय व्यवस्था में बदलाव का है।

भविष्य की रणनीति

युवा चौपालों के माध्यम से भाजपा ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने और उनके बीच जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया है। भाजपा का उद्देश्य 2025 विधानसभा चुनाव में युवाओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करना है ताकि दिल्ली को विकास और रोजगार के नए युग में प्रवेश दिलाया जा सके।

इस अभियान से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा दिल्ली में युवाओं की शक्ति को एकजुट कर बड़े पैमाने पर बदलाव लाने की तैयारी में है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।