मनीष सिसोदिया पर हमलावर हुई बीजेपी, क्यों कहा “असफल विधायक और भगोड़े नेता”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 दिसंबर 2024): दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पटपड़गंज विधानसभा सीट छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ने के फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सिसोदिया पर “असफल विधायक और भगोड़े नेता” होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चाहकर भी जंगपुरा की जनता को गुमराह नहीं कर सकते।

कपूर ने कहा, “पटपड़गंज से पलायन करते ही मनीष सिसोदिया पर असफल विधायक और भगोड़े नेता का ठप्पा लग गया है। जंगपुरा की जनता यह अच्छी तरह जानती है कि सिसोदिया ने पटपड़गंज को बदहाली के रास्ते पर छोड़ दिया है। जंगपुरा और पटपड़गंज के बीच की महज 5 किलोमीटर की दूरी के बावजूद, पटपड़गंज की स्थिति का असर सिसोदिया की हार का कारण बनेगा।”

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि सिसोदिया अब चाहे धार्मिक स्थलों जैसे दरगाह, गुरुद्वारा या मंदिर में जाकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश करें, जंगपुरा के मतदाता उन पर विश्वास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पटपड़गंज की खस्ताहाल सड़कों, अव्यवस्थित जल निकासी, और विकास कार्यों की कमी का हर दृश्य जंगपुरा के नागरिकों के सामने है, जो सिसोदिया के पिछले कार्यकाल पर सवाल खड़े करता है।

सिसोदिया के जंगपुरा से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने उनके इस कदम को “भागने” की राजनीति करार दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जंगपुरा विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि भाजपा इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। पटपड़गंज में अपनी कमजोरियों के कारण सिसोदिया के इस नए क्षेत्र में सफलता पाने पर संदेह जताया जा रहा है। अब यह देखना होगा कि जंगपुरा की जनता सिसोदिया के इस कदम को किस नजरिए से देखती है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।