DDRWA की नई टीम गठित: एन.पी. सिंह अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी घोषित | क्या होंगे अहम मुद्दे?
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (23 मार्च, 2025): गौतमबुद्ध नगर में डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (DDRWA) के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें एन.पी. सिंह को अध्यक्ष चुना गया। शनिवार को डायमंड क्राउन बैंक्वेट, सेक्टर 51, नोएडा में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश अजय त्यागी ने नवनिर्वाचित टीम को पद की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप विधायक पंकज सिंह अध्यक्षता करने पहुंचे।
इस चुनाव में महासचिव पद के लिए शेर सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष पद के लिए ओ.पी. गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में इलाम सिंह नागर और संजीव कुमार चुने गए। वहीं, अनिल खन्ना, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद वर्मा और जितेंद्र भाटी को उपाध्यक्ष बनाया गया। एडवोकेट अनीता पांडेय को कानूनी सचिव और एस.पी. सिंह चौहान, रजनीश नंदन, संजय जायसवाल तथा ममता तिवारी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।
एन.पी. सिंह ने अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओं पर बात करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता नोएडा और ग्रेटर नोएडा की लीजहोल्ड जमीनों को फ्रीहोल्ड कराना होगा। इसके लिए प्रशासन और अथॉरिटी से बातचीत की जाएगी ताकि निवासियों को राहत मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए अथॉरिटी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नोएडा में अवैध अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। सड़कों पर अवैध वेंडर जोन बनने से जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके समाधान के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि खुले नालों को ढककर उनके ऊपर वेंडर जोन बनाए जाएं, जिससे सड़कें जाम मुक्त हो सकें। इसके अलावा, कई सेक्टरों और गांवों में बिजली के तार अभी भी ओवरहेड हैं, जिससे हल्की बारिश में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। उन्होंने बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने की मांग की।
एन.पी. सिंह ने साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा को भी एक गंभीर मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष योजना बनाने की आवश्यकता है।
फायर ब्रिगेड की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि गांवों और संकरी गलियों में आग लगने की स्थिति में दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पातीं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए फायर ब्रिगेड के लिए दो हेलीकॉप्टर की मांग की, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
संजीव कुमार और शेर सिंह भाटी ने कहा कि वह प्रशासन, पुलिस और आम नागरिकों के सहयोग से एन.पी. सिंह जी के मार्गदर्शन में नोएडा को एक विकसित और विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे मिलकर इस दिशा में कार्य करें और शहर को सुंदर एवं सुविधाजनक बनाने में योगदान दें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।