सुकेश चंद्रशेखर के लिए सिफारिश करना पड़ा महंगा, रिटायरमेंट के दिन सस्पेंड हुए जेल अधिकारी!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (23 मार्च 2025): दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए घड़ी पहनने की सिफारिश करना एक जेल अधिकारी को महंगा पड़ गया। जेल अस्पताल में तैनात रिटायरमेंट के दिन ही रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (RMO) आर. राठी को निलंबित कर दिया गया। तिहाड़ जेल प्रशासन ने उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की, क्योंकि उन्होंने बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के सुकेश चंद्रशेखर को कलाई पर घड़ी पहनने की अनुशंसा कर दी थी।
रिटायरमेंट वाले दिन ही निलंबन का आदेश
सूत्रों के मुताबिक, आर. राठी पिछले ढाई साल से मंडोली जेल अस्पताल में तैनात थे। उनका कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त होने वाला था, लेकिन उसी दिन उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। तिहाड़ प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि राठी ने सुकेश चंद्रशेखर के पक्ष में ऐसा क्यों किया और क्या इसके पीछे कोई अन्य वजह थी। जेल अधिकारियों का कहना है कि जिस बैरक में सुकेश चंद्रशेखर को रखा गया है, वहां पहले से ही एक दीवार घड़ी मौजूद थी। ऐसे में कलाई घड़ी की जरूरत नहीं थी। जब आर. राठी ने उसकी सिफारिश की, तो जेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
सुकेश चंद्रशेखर: विवादों का दूसरा नाम
सुकेश चंद्रशेखर पहले भी कई बड़े विवादों में रह चुका है। वह बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को महंगे गिफ्ट देने और रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सुर्खियों में रहा है। फिलहाल, वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। तिहाड़ प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि क्या इस मामले में कोई और अधिकारी भी शामिल था। जेल के भीतर किसी कैदी को विशेष सुविधाएं देना नियमों के खिलाफ है, और ऐसे मामलों को रोकने के लिए जेल प्रशासन ने सुरक्षा नियमों को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं।
सख्त हो रहे जेल प्रशासन के नियम
इस घटना के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल के सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा शुरू कर दी है। अब इस तरह की अनुशासनहीनता पर और कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि जेल के नियमों का सख्ती से पालन हो और किसी भी कैदी को अतिरिक्त सुविधाएं न दी जाएं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।