नोएडा में गूंजा बिहार दिवस – संजय जयसवाल बोले, NDA जगाएगा स्वाभिमान, छठ में भव्य स्वागत!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 मार्च, 2025): नोएडा में बिहार दिवस 2025 का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस कार्यक्रम की थीम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” रखी गई थी। इस अवसर पर कई राजनीतिक हस्तियों ने बिहार के योगदान और गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संजय जयसवाल ने कहा, “बिहार का बहुत बड़ा तबका अब मजबूरी में नहीं, बल्कि अवसरों के कारण यहां बसता है। NDA के नेतृत्व में हम बिहार के स्वाभिमान को जगाएंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर का निर्माण कराया, और अब अमित शाह व नितिन गडकरी ने सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने की बात कही है।”
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा, “बिहार ने सामाजिक, वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप से पूरे देश को मार्गदर्शन दिया है। मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में सामाजिक समरसता और सद्भावना का माहौल है।”
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने इस अवसर पर सभी पूर्वांचलवासियों का अभिनंदन किया और कहा, “हम सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश दिवस को भाजपा ने शुरू किया, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसे नजरअंदाज कर दिया। आज पूरे देश में भाजपा स्नेह मिलन कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।” उन्होंने बिहार के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा, “वीर कुंवर सिंह ने 1857 में जो कार्य किया, वह हम सभी को याद रखना चाहिए। चाणक्य भी बिहार के थे, जिन्होंने भारत की राजनीति को दिशा दी।”
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बिहार के लोगों के राजनीतिक प्रभाव पर बात करते हुए कहा, “हमने चुनावों में देखा है कि यहां कोई भी चुनाव बिना बिहार के लोगों के समर्थन के नहीं जीता जा सकता, चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का।”
अंत में, संजय जयसवाल ने बिहारवासियों को बिहार आने का न्योता देते हुए कहा, “इस बार छठ पूजा में बिहार जरूर आइए, हम आपका खुले दिल से स्वागत करेंगे।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।