नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 मार्च 2025): नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में रीडिंग रूम के छात्रों के लिए एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में डीआईजी राम बदन सिंह जी, डीसीपी प्रीति यादव जी और इंस्पेक्टर समर पाल सिंह जी ने छात्रों को साइबर अपराध, ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल सावधानियों के बारे में जागरूक किया।

सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग अटैक, मजबूत पासवर्ड के महत्व, सोशल मीडिया सुरक्षा, उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, मोबी आर्मर, टफकॉप, एम आर्मर के उपयोग और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग जैसे अहम विषयों पर जानकारी दी।

डीआईजी राम बदन सर ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे सतर्क रहना जरूरी है। डीसीपी प्रीति यादव ने छात्रों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने की अपील की, जबकि इंस्पेक्टर समर पाल सिंह ने साइबर अपराध से जुड़ी कानूनी जानकारी साझा की।

सत्र के अंत में छात्रों ने अपने सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार की सीख देना था।
श्री महेश सक्सैना, श्री सुभाष सिंघल, श्री कुशाग्र अवस्थी, श्रीमती गिरजा सिंह, श्रीमती लीका सक्सेना, श्री मुकुल बाजपेयी और अन्य स्टाफ उपस्थित थे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।