महाभारत के श्रीकृष्ण-अर्जुन प्रसंग से मिली चिंता मुक्त जीवन जीने की सीख

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (19 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन स्थित कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन 18 मार्च को कथा व्यास आचार्य पवन नंदन जी ने महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जीवन में अनेक संघर्षों के बीच भी यदि व्यक्ति चिंता मुक्त रहना चाहता है, तो उसे क्षण-प्रतिक्षण भगवान के चरणों का चिंतन करना चाहिए।

कथा के शुभारंभ में मुख्य यजमान नरेश गुप्ता, दैनिक यजमान ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज सिंहल, अनुज सिंहल और विक्की वाधवा ने हरिद्वार से पधारे भागवत कथा व्यास पवन नंदन जी का स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने ध्यानपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को सुना और जीवन में धर्म और निष्काम कर्म की महत्ता को समझा।

यह भव्य आयोजन भारतीय धरोहर विचार मण्डल, ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में 17 से 23 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य प्राचीन भारतीय ज्ञान सम्पदा के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा को बढ़ावा देना है।

आज की कथा में आयोजन समिति के महामंत्री प्रमोद चौहान, कलश यात्रा की मुख्य संयोजिका सरोज तोमर, संजय सूदन, कुलदीप शर्मा, समिति के कोषाध्यक्ष कपिल कृष्णा, संयुक्त महामंत्री नवीन जिंदल, शरद त्यागी, मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल, सतीश गुप्ता, भारतीय धरोहर के संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भागवत कथा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनी हुई है। कथा के दौरान महाभारत के श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि व्यक्ति को अपने कर्तव्य का पालन निस्वार्थ भाव से करना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में धर्म से विचलित नहीं होना चाहिए। यह आयोजन संपूर्ण ग्रेटर नोएडा के भक्तों के लिए एक प्रेरणादायक आध्यात्मिक अवसर बन चुका है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।