नोएडा में बिजली की समस्याओं को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता से की मुलाकात
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18 मार्च, 2025): समाजवादी पार्टी (सपा) नोएडा महानगर संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नोएडा विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता हरीश बंसल से मुलाकात कर शहर में बिजली से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल सेक्टर 16 स्थित कार्यालय पहुंचा और कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।
डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 81 के शिव शक्ति एनक्लेव में करीब 3000 लोग रहते हैं, जिनमें से 2200 घरों में मीटर लग चुका है, लेकिन 800 घर अब भी बिजली मीटर से वंचित हैं। इस वजह से वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस पर मुख्य अभियंता ने तत्काल जांच के आदेश दिए और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

महानगर महासचिव विकास यादव ने ग्राम सर्फाबाद और सदरपुर में बिजली की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में बिजली के पोल की कमी के कारण लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है। साथ ही, नोएडा की कई कच्ची कॉलोनियों में बिजली की समस्या बनी हुई है। इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही पत्र लिखकर समाधान की मांग कर चुके हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से जल्द कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर बबलू चौहान, रामवीर यादव, राम सहेली, बबली शर्मा, राणा मुखर्जी, सतवीर यादव, विश्वास, बृजेश शर्मा, घनश्याम यादव, सुनीता और परवीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।