नई दिल्ली (18 मार्च, 2025): दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में बसों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पुरानी बसों को हटाने के बाद नई बसों को लाया जाएगा। 1 अप्रैल से हर हफ्ते बसों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और इस महीने के अंत तक 1900 से 2000 नई बसें सड़कों पर उतरेंगी।
मंत्री ने बताया कि 12 मीटर और 9 मीटर की बसें लाई जाएंगी, जिनमें मेक इन इंडिया के तहत बनी इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी और दिल्ली की जनता को कोई परेशानी नहीं होगी।
पुरानी बसों की मियाद नहीं बढ़ेगी
मंत्री पंकज सिंह ने साफ किया कि पुरानी बसों की समय सीमा खत्म होने पर उन्हें नहीं चलाया जाएगा। फेस वाइस पुरानी CNG बसों को हटाया जाएगा और नई बसें लाई जाएंगी। डीटीसी की करीब 3000 से ज्यादा बसें पुरानी हो चुकी हैं, जिन्हें बदला जाएगा।
मोहल्ला बस सेवा को लेकर बड़ा फैसला
मंत्री ने मोहल्ला बसों को लेकर कहा कि छोटे इलाकों में 9 मीटर की बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने वेंडर्स को 6 महीने का समय दिया है और चेतावनी दी कि अगर तय समय में काम नहीं हुआ तो लीगल एक्शन लिया जाएगा।
डीटीसी को बनाएंगे प्रॉफिटेबल, महिलाओं के लिए फ्री यात्रा जारी रहेगी
उन्होंने कहा कि डीटीसी को घाटे से उबारकर फायदे में लाया जाएगा। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डीटीसी को बर्बाद किया गया, लेकिन अब डीटीसी के लिए एक प्रॉफिटेबल साल आने वाला है। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त राइड्स का वादा किया और भरोसा दिलाया कि महिलाओं के लिए फ्री यात्रा जारी रहेगी।
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट देने की दिशा में काम कर रही है और आने वाले दिनों में बसों की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।