नोएडा सेक्टर-117 में डंपिंग यार्ड का विरोध, निवासियों ने CEO और ACEO से की मुलाकात

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 मार्च 2025): नोएडा सेक्टर-117 में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड के खिलाफ स्थानीय निवासियों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इसी सिलसिले में सेक्टर-117 के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डा. लोकेश एम. और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) वंदना त्रिपाठी से मुलाकात कर डंपिंग यार्ड को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।

क्यों हो रहा है विरोध?

हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-32 में होर्टीकल्चर वेस्ट/कूड़ा डंपिंग को बंद करने का निर्णय लिया और इसे सेक्टर-117 में स्थानांतरित करने की योजना बनाई। लेकिन यह क्षेत्र एक घनी आबादी वाला इलाका है, जहां आसपास सेक्टर-119, 120 और 74 की हाई-राइज़ सोसाइटीज़ स्थित हैं। प्रस्तावित डंपिंग स्थल इन सोसाइटीज़ से मात्र 400-500 मीटर की दूरी पर है, जिससे यहां रहने वाले लाखों लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ सकता है।

निवासियों की नाराजगी और मांग

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिंदर यादव ने इस फैसले का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह डंपिंग यार्ड आसपास के निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा पैदा करेगा। उन्होंने प्राधिकरण से इसे किसी ऐसे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की, जहां कोई रिहायशी इलाका न हो।

तेजवीर सिंह ने प्राधिकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि “हर बार ऐसे विवादित कार्यों के लिए सेक्टर-117 को ही क्यों चुना जाता है? पिछले साल यहां एनिमल सेंटर प्रस्तावित किया गया था, जिसे भारी विरोध के कारण वापस लेना पड़ा।”

निवासी अजय गर्ग ने इस स्थान को खेल मैदान में तब्दील करने की मांग करते हुए कहा कि “सेक्टर-117 और आसपास कोई खेल मैदान नहीं है, जिससे बच्चों को खेलने के लिए दूर जाना पड़ता है। यदि इस जगह को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाए तो हजारों परिवारों के बच्चों को लाभ मिलेगा।”

आरडब्ल्यूए के सचिव हर्ष मोहन जखमोला ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर प्राधिकरण हमारी मांगें नहीं मानता, तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। रविवार को हुए कैंडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, यह आंदोलन की केवल शुरुआत थी। हम अपने परिवारों की सेहत से समझौता नहीं करेंगे।”

प्राधिकरण का आश्वासन

प्रदर्शन के बाद CEO डॉ. लोकेश एम. ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होर्टीकल्चर वेस्ट को सेक्टर-117 में न डंप किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में प्राधिकरण ऐसी व्यवस्था लागू करेगा, जिसमें हर सेक्टर का होर्टीकल्चर वेस्ट उसी सेक्टर में निष्पादित किया जाएगा।

निवासियों की जीत, लेकिन सतर्कता जारी

फिलहाल, नोएडा प्राधिकरण के इस आश्वासन से सेक्टर-117 के निवासियों को राहत मिली है, लेकिन स्थानीय लोग इस मुद्दे पर सतर्क हैं। उनका कहना है कि अगर प्राधिकरण ने अपने फैसले को बदलने की कोशिश की, तो वे बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।