नई दिल्ली (18 मार्च 2025): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) मेट्रो स्टेशन की सुरंग निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस परियोजना को लेकर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक (MD) विकास कुमार ने जानकारी दी कि सुरंग की गहराई 18 मीटर से 39 मीटर के बीच है और इसकी कुल लंबाई 1.43 किलोमीटर है। यह सुरंग छतरपुर मंदिर से इग्नू मेट्रो स्टेशन तक फैली हुई है। परियोजना को शुरू से अंत तक पूरा करने में लगभग 400 दिन लगे, जिसमें 400 से अधिक कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे रहे।
परियोजना के दौरान सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि निर्माण कार्य से बाहरी इलाकों में कंपन महसूस न हो। इसे ध्यान में रखते हुए, डीएमआरसी ने सुरंग के ऊपर कई सेंसर लगाए ताकि किसी भी प्रकार के कंपन को नियंत्रित किया जा सके। विकास कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए सुरंग निर्माण को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से पूरा किया गया, जिससे आसपास के इलाकों में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो।
सुरंग निर्माण के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिनके समाधान के लिए समय-समय पर निर्माण प्रक्रिया में बदलाव करने पड़े। भूगर्भीय परिस्थितियों और इलाके की संरचना को ध्यान में रखते हुए, टनल की गहराई को कभी बढ़ाना तो कभी कम करना पड़ा। इसके लिए विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम लगातार निगरानी कर रही थी और आवश्यकतानुसार सुधार किए गए।
इस परियोजना के सफल समापन के साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को और अधिक मजबूत और कुशल बनाया गया है। इग्नू मेट्रो स्टेशन और इसके आसपास रहने वाले यात्रियों को अब बेहतर और सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी। डीएमआरसी ने इस उपलब्धि को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है और कहा है कि भविष्य में भी इसी तरह की तकनीकी कुशलता के साथ नई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।