नोएडा में अवैध निर्माण, डार्क स्पॉट्स और रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर बड़ा फैसला | नोएडा प्राधिकरण
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17 मार्च 2025): नोएडा अथॉरिटी के सीईओ की अध्यक्षता में आज एक रिव्यू मीटिंग हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में क्लीनिंग, अवैध कंस्ट्रक्शन, स्ट्रीट लाइट्स और ग्रीन एरिया के मेंटेनेंस पर चर्चा हुई।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और अन्य में रोड्स पर लाइटिंग सिस्टम को सुधारने के लिए इंस्ट्रक्शंस दिए गए। खासतौर पर डार्क स्पॉट्स को खत्म करने के लिए तुरंत एक्शन लेने को कहा गया।
इसके अलावा, 300 स्क्वायर मीटर से बड़े सभी प्लॉट्स में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से चालू करने के निर्देश दिए गए। जिन प्लॉट्स में यह सिस्टम नहीं होगा, वहां के ओनर्स पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बैठक में यह भी सामने आया कि कई प्लॉट्स में पार्किंग की जगह का कमर्शियल यूज किया जा रहा है। अथॉरिटी ने ऐसे प्लॉट्स की इंस्पेक्शन करने और नियमों के वायलेशन पर सख्त एक्शन लेने को कहा।
ग्रीन एरिया के मेंटेनेंस को लेकर भी अथॉरिटी ने सख्ती दिखाई। कई इंस्टीट्यूशंस ने ग्रीन एरिया डेवलप करने का काम अधूरा छोड़ा हुआ है, जिस पर नाराजगी जताई गई और जल्द से जल्द इसे पूरा करने के ऑर्डर्स दिए गए।
इसके अलावा, अवैध कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई तेज करने और बकायादारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए। जिन लोगों ने तीन महीने से ज्यादा समय से ड्यू पेमेंट नहीं किया है, उन पर पेनल्टी लगाने और जरूरत पड़ने पर प्लॉट सील करने का फैसला लिया गया।
अथॉरिटी ने साफ किया कि इन सभी इंस्ट्रक्शंस का पालन सुनिश्चित करने के लिए रेगुलर इंस्पेक्शन किए जाएंगे और लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।