नई दिल्ली (01 दिसंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत शनिवार को नजफगढ़ में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चांदोलिया, नेता अरविंदर सिंह लवली और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल की सरकार और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा। सभा का संयोजन दिल्ली भाजपा के सहयोग सैल के सह संयोजक प्रवीण शर्मा ने किया।
इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने एक प्रेसवार्ता में उत्तम नगर के विधायक नरेश बालयान और एक गैंगेस्टर के बीच की ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने नरेश बालयान को डिटेन कर लिया है, और यह घटना दिल्ली की राजनीति में आप पार्टी के भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़े मामलों को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि नरेश बालयान के अलावा “आप” के कई अन्य विधायक और निगम पार्षद भी गंभीर अपराधों में आरोपित हैं, जैसे अमानतुल्लाह खान, ताहिर हुसैन, प्रकाश जरवाल और अन्य।
सचदेवा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 10,000 मार्शल्स को बेरोजगार कर दिया था, और अब उनमें से एक बस मार्शल ने उनकी सरकार से बहाली की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार की नाकामी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 21,000 लोगों की गंदा पानी पीने से मौत हुई है, और केजरीवाल सरकार इन मुद्दों पर बात नहीं करती है।
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सिर्फ बाहरी मुद्दों पर बात करते हैं और दिल्ली में असल समस्याओं जैसे टूटी सड़कों, गंदे पानी और बढ़ी हुई बिजली की दरों पर चर्चा करने से बचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल चुनावी वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं।
साथ ही, कमलजीत सहरावत ने दिल्ली देहात में मोहल्ला क्लीनिकों के बंद होने और आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित होने की बात की, जिससे देहात के निवासियों को निजी अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ रहा है।
योगेंद्र चांदोलिया ने केजरीवाल की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनावों के समय ही वे जनता के बीच आते हैं और चुनाव खत्म होते ही शाही बंगले में गायब हो जाते हैं।
अरविंदर सिंह लवली ने केजरीवाल पर झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में किए गए वादों को केजरीवाल ने पूरा नहीं किया है।
सभा के संयोजक प्रवीण शर्मा ने कहा कि नजफगढ़ की जनता ने इस बार भाजपा को जिताने का मन बना लिया है, और तीन महीनों से इलाके में जनसम्पर्क कर इसका प्रमाण भी मिल रहा है।
सभा में पार्टी नेताओं ने एमसीडी की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष जयकिशन शर्मा को सम्मानित किया। जनसभा में भाजपा के नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश शौखंदा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय निवासी मौजूद थे।।
टिप्पणियाँ बंद हैं।