अटल बिहारी वाजपेयी के मानवता, नेतृत्व और प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर क्या बोले जनरल वीके सिंह

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26 दिसंबर 2024): भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित संविधान क्लब के स्पीकर हॉल में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह, पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य, आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, राजेंद्र रेजमी निरहारी बाबा, कई सांसद और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस समारोह का आयोजन नेशनल सिटिजन्स कमेटी के चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आदिश सी. अग्रवाल द्वारा किया गया। वह इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जुरिस्ट्स के अध्यक्ष भी हैं।

जनरल वी.के. सिंह ने अपने संबोधन में अटल जी के बारे में बताया कि अटल जी के अंदर मानवता की एक अद्भुत झलक थी। जो भी उनसे मिलता था, वह उसे कभी नहीं भूलते थे और हमेशा अच्छा संबंध बनाए रखते थे। उनकी एक और खासियत थी कि वे संवाद करने में कभी हिचकिचाते नहीं थे। कई बार वे नाराज हो जाते थे जब कोई उल्टी-सीधी बात करता, लेकिन उनका गुस्सा जायज होता था। अगर आप कारगिल युद्ध को देखें, तो बहुत बाद में आए थे और तमाम दिक्कतें थीं, कई मामलों में ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन उन्होंने कभी किसी की गलतियां नहीं निकाली और सब कुछ अपने पास रखा। उनका व्यक्तित्व अलग था, वे कठिनाइयों से कभी डरते नहीं थे। यही वे थे जिन्होंने कहा था, “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे तन से कोई खड़ा नहीं होता।”

नेता के रूप में अटल जी का योगदान हमेशा स्पष्ट रहा, चाहे वह कारगिल युद्ध के समय था या ऑपरेशन पर हमले के दौरान। उनका हर पहलू महत्वपूर्ण था। इससे पहले, हमारे न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर भी उनका पूरा समर्थन था और हमनें सफलतापूर्वक परीक्षण किया। एक अच्छा नेता तब होता है, जब वह सामने वाले को प्रेरित करता है कि वह अपने लक्ष्य को निर्धारित करें, और फिर उसे यह स्वतंत्रता देता है कि वह उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सही रास्ता खोज सके।

यह आयोजन भारत के महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी के अद्वितीय योगदान को स्मरण करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए किया गया था। विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। सभा ने वाजपेयी जी के आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।