होली में खिले स्वदेशी रंग, बाजारों में बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 मार्च, 2025): इस बार होली के त्योहार पर बाजारों में स्वदेशी उत्पादों की धूम मची हुई है। व्यापारियों और ग्राहकों ने चीन में बने सामान का बहिष्कार करते हुए भारतीय निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी है, जिससे बाजारों में देसी होली सामग्री की मांग तेजी से बढ़ी है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा के चेयरमैन नरेश कुच्छल ने बताया कि इस साल हर्बल रंग-गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, परिधान और अन्य भारतीय उत्पादों की जमकर बिक्री हो रही है। इसके अलावा, मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आइटम, फूल, फल, कपड़े, फर्निशिंग फैब्रिक, किराना, एफएमसीजी उत्पाद और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की भी बाजारों में जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है।

उन्होंने कहा कि रंग-अबीर खेलने के लिए सफेद टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा और सलवार-सूट की बिक्री में काफी उछाल आया है। खासकर “हैप्पी होली” लिखी टी-शर्ट्स की मांग लगातार बनी हुई है।

अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि इस बार होली से देश की आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। इससे स्थानीय व्यवसायों, छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों और एमएसएमई सेक्टर को विशेष लाभ होगा।

वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने बताया कि इस होली सीजन में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होने की संभावना है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 15-20% अधिक है। यह उछाल भारतीय बाजार और व्यापारियों के लिए बेहद शुभ संकेत है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।