गौर पूर्णिमा महोत्सव: इस्कॉन मंदिर ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय भव्य आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (13 मार्च 2025): इस्कॉन मंदिर, ग्रेटर नोएडा द्वारा गौर पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य उत्सव 13, 14 और 15 मार्च को प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सोमरविल स्कूल (लेबर चौक) के पास स्थित मैदान, अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा।
गौर पूर्णिमा का यह वार्षिक आयोजन इस्कॉन मंदिर ग्रेटर नोएडा द्वारा लगातार चौथी बार किया जा रहा है, जिसमें भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के लिए कई दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में पवित्र नाम संकीर्तन, भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु का भव्य अभिषेक और गौर कथा प्रमुख रूप से शामिल हैं। भक्तों के लिए विशेष रूप से भगवान की लीलाओं का मंचन भी किया जाएगा, जो आध्यात्मिक रस में सराबोर करने वाला होगा। इसके अलावा, इस उत्सव में भगवान श्री श्री राधा-कृष्ण का नौका विहार भी आयोजित किया जाएगा। इस अनोखी लीला के लिए एक विशेष कुंड तैयार किया गया है, जिसे 500 किलो फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।
दूसरे दिन के मुख्य आकर्षणों में भगवान के अभिषेक के उपरांत फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 1000 किलो फूलों की विशेष व्यवस्था की गई है। यह आयोजन भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें प्रेम और भक्ति की भावना से जोड़ने का कार्य करेगा।
इस पावन अवसर पर इस्कॉन के कई वरिष्ठ भक्त महोत्सव में सम्मिलित होंगे और अपने दिव्य प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति एवं आध्यात्मिकता का मार्ग दिखाएंगे। ग्रेटर नोएडा के भक्तगण इस सुनहरे अवसर पर इन महान संतों के दर्शन और सत्संग का लाभ उठा सकेंगे।
गौर पूर्णिमा महोत्सव के दौरान भक्तों को श्री चैतन्य महाप्रभु के जीवन और उनके महान कार्यों के बारे में भी बताया जाएगा। लगभग 500 वर्ष पूर्व इस धरती पर अवतरित हुए श्री चैतन्य महाप्रभु ने संकीर्तन आंदोलन के माध्यम से संपूर्ण भारतवर्ष में हरे कृष्ण महामंत्र का प्रचार किया था।
उन्होंने मानवता के कल्याण के लिए हरिनाम संकीर्तन को सर्वोत्तम साधन बताया, जिससे व्यक्ति अपने जीवन में भक्ति, प्रेम और आनंद का अनुभव कर सकता है।
महोत्सव के अंतिम चरण में प्रत्येक दिन सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद (डिनर) की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे भक्तगण आध्यात्मिक संतोष के साथ-साथ दिव्य प्रसाद का आनंद भी ले सकें।
इस भव्य गौर पूर्णिमा महोत्सव में सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर भगवान के श्रीचरणों में अपनी भक्ति अर्पित कर सकें और अध्यात्मिक सुख की अनुभूति कर सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।