दिल्ली के सागरपुर में चाकूबाजी, 17 वर्षीय किशोर की मौत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13 मार्च 2025): दिल्ली के सागरपुर इलाके में चाकूबाजी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार शाम को सड़क पर कुछ लड़कों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू चलने लगे। इस हमले में 17 साल के अजय की मौत हो गई, जबकि 15 साल का लक्की गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों द्वारा दोनों किशोरों को गली से खींचकर सड़क पर लाने और उन पर हमला करने के दृश्य देखे जा सकते हैं।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम 5:30 बजे पीसीआर को घटना की सूचना मिली। पुलिस जब कमल पार्क, सागरपुर पहुंची तो पता चला कि घायल लड़कों को भगत चंद्र हॉस्पिटल, जनकपुरी ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि लकी की हालत गंभीर देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे आपसी झगड़ा था, जो बहस से शुरू हुआ और चाकूबाजी में बदल गया।

घटनास्थल के CCTV फुटेज से साफ दिख रहा है कि तीन लड़के अजय और लकी को गली से घसीटकर सड़क पर लाते हैं और फिर अचानक चाकू से हमला कर देते हैं। सड़क पर मौजूद लोग यह सब होता देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की। हमला होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर भी नाबालिग हैं और उनका अजय और लकी से पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू कहां से आया और क्या इसमें कोई और शामिल था।

इस घटना ने दिल्ली में युवाओं के बीच बढ़ती हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। किशोरों के हाथ में चाकू आना और मामूली विवादों में भी हिंसक हमले करना चिंता का विषय बन चुका है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।