नोएडा में होली के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (12 मार्च 2025): इस बार होली त्यौहार के दौरान नोएडा में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खासकर, डीजे की धुन पर थिरकते हुए अगर किसी ने सायरन या हूटर बजाने की कोशिश की तो उसे भारी जुर्माना भुगतना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, यह जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 190 के तहत 10,000 रुपये तक हो सकता है।
डीसीपी (ट्रैफिक) लखन सिंह यादव (DCP Traffic Lakhan Singh Yadav) ने जानकारी दी कि होली के त्योहार के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य चौराहों और प्रमुख स्थानों पर विशेष टीमें तैनात की जाएंगी ताकि नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा सकें।
नशे में गाड़ी चलाने पर विशेष ध्यान
अधिकारियों ने बताया कि होली के मौके पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य चौराहों पर चेकपोस्ट भी लगाए जाएंगे, जहां ब्रेथ एनालाइज़र टेस्ट के जरिए शराब या अन्य नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच की जाएगी।
पिछले साल, 2024 में, नोएडा में 1,165 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 462 लोगों की मौत और 966 लोग घायल हुए थे। ट्रैफिक पुलिस ने इन घटनाओं को रोकने के लिए 28 लाख चालान काटे, जिनमें 86,890 चालान तेज गति से वाहन चलाने के, 1,71,747 चालान गलत दिशा में वाहन चलाने के और 532 चालान नशे में गाड़ी चलाने के थे।
विशेष अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई
पुलिस ने इस बार के होली के लिए कुछ खास निर्देश जारी किए हैं और उन लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है जो निम्नलिखित नियमों का उल्लंघन करेंगे:
नशे में गाड़ी चलाने वाले
गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले
दोपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने वाले
चारपहिया वाहनों पर खिड़की खोलकर बोनट पर खड़े होकर नियमों का उल्लंघन करने वाले
प्रेशर हॉन, बुलेट आदि से पटाखों जैसी आवाजें निकालने वाले
सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाले
नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़े जाने पर
पुलिस की अपील
डीसीपी लखन सिंह यादव ने कहा, सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम चाहते हैं कि इस होली के दौरान लोग सुरक्षा और जिम्मेदारी को अपने त्योहार का हिस्सा बनाएं। हम सभी से अपील करते हैं कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और यातायात नियमों का पालन करें। यह अभियान नोएडा में बढ़ते ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि शहर में सुरक्षित माहौल बना रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।