“बैंड बाजा बारात” गैंग का पर्दाफाश: क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06 मार्च 2025): दिल्ली में हाई-प्रोफाइल शादियों को निशाना बनाने वाले “बैंड बाजा बारात” गैंग का आखिरकार पर्दाफाश हो गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर कई हाई-प्रोफाइल चोरी के मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की। यह गैंग मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ था और पूरे उत्तर भारत में सक्रिय था। गैंग के सदस्य भव्य शादियों में चोरी करने के लिए मेहमानों और वर्कर्स के रूप में घुसपैठ करते थे। उनके शातिर तरीकों से बचना आसान नहीं था, लेकिन क्राइम ब्रांच ने बेहतरीन रणनीति बनाकर उन्हें पकड़ लिया।

बच्चों को बनाया अपराध का हिस्सा

इस गैंग का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह था कि इसका सरगना गरीब माता-पिता को ₹10-12 लाख प्रति वर्ष का लालच देकर उनके बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेलता था। छोटे बच्चों को चोर बनने की ट्रेनिंग दी जाती थी, जिससे वे शादियों में आसानी से कीमती सामान चुरा सकें। इन बच्चों को कम समय में ही इस कदर प्रशिक्षित किया जाता था कि वे बड़े-बड़े आयोजनों में भी बिना शक पैदा किए चोरी कर लेते थे। यह गैंग दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में सक्रिय था। “बैंड बाजा बारात” गैंग का मुख्य टारगेट हाई-प्रोफाइल और बड़ी शादियां होती थीं, जहां लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं और सुरक्षा व्यवस्था ढीली होती है। यह गैंग वेटर, इवेंट मैनेजमेंट स्टाफ या फिर आम मेहमान बनकर समारोह में घुस जाता था। जब लोग मस्ती में व्यस्त होते थे, तब ये चोर बैग, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। इनके काम करने का तरीका इतना पेशेवर था कि अक्सर आयोजकों को चोरी का पता काफी देर बाद चलता था।

क्राइम ब्रांच ने ऐसे पकड़ा गैंग

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जब इस गैंग के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने एक विशेष ऑपरेशन चलाया और तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से ₹2,14,000 नगद, एक मोबाइल फोन और चांदी के कई आभूषण बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को खत्म कर दिया जाएगा। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर दलीप कुमार, एसीपी सुशील कुमार डाईला और डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने किया।क्राइम ब्रांच की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकते। पुलिस का यह ऑपरेशन न केवल दिल्ली की हाई-प्रोफाइल शादियों में चोरी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाएगा, बल्कि ऐसे अन्य गिरोहों के लिए भी कड़ा संदेश होगा। आम जनता को भी अब सतर्क रहने की जरूरत है और शादियों जैसे आयोजनों में सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्राइम ब्रांच की यह सफलता पुलिस बल की तेज़, रणनीतिक और प्रभावी कार्यशैली का एक और उदाहरण है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।