नोएडा (4 मार्च 2025): बुजुर्ग ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) कार्डधारकों को अब अस्पताल जाकर दवा लेने की परेशानी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। सरकार की नई योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मरीजों को घर बैठे ही डाक के माध्यम से दवाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए ईएसआईसी प्रबंधन और डाक विभाग के बीच चर्चा चल रही है, और इसके तहत कार्डधारकों के पते का सत्यापन भी किया जा रहा है।
15 लाख से अधिक कार्डधारक होंगे लाभान्वित
नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल से करीब 15 लाख कार्डधारक जुड़े हुए हैं, जो इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, नोएडा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने 1 मार्च को ईएसआईसी के महानिदेशक आईएएस अशोक कुमार सिंह को पत्र सौंपकर योजना में तेजी लाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि 3 नवंबर 2023 को ईएसआईसी मुख्यालय से आदेश जारी किया गया था, जिसमें सभी कार्डधारकों को घर पर दवा पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, आदेश जारी होने के बावजूद यह सुविधा अभी तक प्रभावी रूप से लागू नहीं की जा सकी थी, जिससे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को दवा लेने के लिए अस्पताल जाना पड़ता था।
डाक विभाग की मदद से होगा वितरण
ईएसआईसी अस्पताल की निदेशक, डॉ. संगीता माथुर ने बताया कि भारतीय डाक विभाग की सहायता से दवाइयों की डिलीवरी की योजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा, हम डाक विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दवाएं सुरक्षित और समय पर मरीजों तक पहुंचे। योजना के पहले चरण में कार्डधारकों के पते का सत्यापन किया जा रहा है ताकि यह तय किया जा सके कि दवाएं सही पते पर पहुंच सकें। हालांकि, कुछ औद्योगिक इकाइयों में भी दवाएं पहुंचाने की मांग की गई है, लेकिन वहां कुछ प्रशासनिक दिक्कतें हैं, जिनका समाधान खोजा जा रहा है।
बुजुर्गों के लिए राहत की उम्मीद
इस योजना से खासतौर पर वृद्ध और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अस्पताल जाकर लंबी कतारों में खड़े होने में कठिनाई होती है। यदि यह योजना सफलतापूर्वक लागू होती है, तो यह देशभर के अन्य शहरों में भी लागू की जा सकती है। फिलहाल, ईएसआईसी और डाक विभाग मिलकर इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि मरीजों को घर बैठे ही उनकी जरूरत की दवाएं मिल सकें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।