ग्रेटर नोएडा (04 मार्च 2025): 04 मार्च को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये निजी हॉस्टल संचालक को धमकी व खाली गाडी पर फायर करने वाले 04 आरोपी सोनू उर्फ हर्देश उम्र करीब 30 वर्ष, पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी उम्र करीब 27 बर्ष, अर्चित उम्र करीब 21 वर्ष और दीपक नागर उम्र करीब 27 वर्ष को गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास खण्डहर से गिरफ्तार किया।
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार (Greater Noida ADCP Ashok Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी 22 फरवरी को योजनाबद्ध तरीके से एक साथ मिलकर निजी हॉस्टल संचालक के ऊपर फायर किया था और मौके से भाग गये थे तथा जंकी एप्प के माध्यम से 02 करोड रूपये की रंगदारी की मांग की थी। हास्टल संचालक की ताहिर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें में लगी हुई थी। इस मामले में हमने एक कैफे संचालक को गिरफ्तार किया और उसी से पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में अभी तक चार आरोपीय गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें सोनू जो कि कैफे संचालक है, पीके भाटी, अर्चित और दीपक नागर शामिल हैं। और इसके मास्टरमाइंड सोनू और पीके नागर है। गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 02 पिस्टल, 07 कारतूस और 02 तमंचे बरामद किए गए हैं।
आगे एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। और यह आरोपी किसी गैंग के नहीं है, बल्कि अन्य गैंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे। और इनका बड़े गैंग से कोई अभी लिंक नहीं मिला है। ये सभी ग्रेटर नोएडा के आसपास के क्षेत्र के क्षेत्र में ही रह रहे थे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।