खारी बावली की बदहाल स्थिति, बीजेपी नेता ने मंत्री को लिखा पत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 मार्च, 2025): दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल बोर्ड मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को पत्र लिखकर खारी बावली, फ़तेहपुरी, चर्च मिशन रोड और नया बाज़ार की गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने इन इलाकों की टूटी सड़कों, जाम सीवरेज और खराब स्वच्छता व्यवस्था को लेकर तत्काल निरीक्षण और सुधार की मांग की है।

प्रवीण शंकर कपूर ने अपने पत्र में कहा कि ये इलाके दिल्ली के सबसे बड़े थोक बाजारों में शामिल हैं, जहां मसाले, मेवे, किराना, अचार, खाद्य पदार्थ, तंबाकू, रसायन, प्लास्टिक बोतलें और अन्य सामानों का व्यापार होता है। यहां के व्यापारी और स्थानीय निवासी लंबे समय से खराब सीवरेज, जलभराव और टूटी सड़कों की समस्या से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चांदनी चौक विधानसभा और बल्लीमारान विधानसभा से चुने गए आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

पत्र में कहा गया है कि इन क्षेत्रों से दिल्ली और केंद्र सरकार को हर दिन करोड़ों रुपये का टैक्स मिलता है, लेकिन फिर भी यहां की सड़कें टूटी हुई हैं, सीवरेज प्रणाली खराब है और स्वच्छता सेवाएं भी बेकार पड़ी हैं। खासकर चर्च मिशन रोड और खारी बावली में फुटपाथों पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर है, जिससे यातायात और पैदल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

प्रवीण शंकर कपूर ने मंत्री से आग्रह किया है कि वे PWD, जल बोर्ड और MCD के अधिकारियों के साथ मिलकर इन इलाकों का निरीक्षण करें और सीवरेज की सफाई, सड़कों की मरम्मत और उचित स्वच्छता व्यवस्था को तुरंत लागू करें। उन्होंने बताया कि एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक और नया बाजार नाले की सफाई पिछले 10 सालों से नहीं हुई है, जिससे इलाके में जलभराव और गंदगी की समस्या और बढ़ गई है।

पत्र में यह भी बताया गया है कि बारिश हो या न हो, इन इलाकों में सीवरेज का पानी सड़कों पर बहता रहता है और कई बार जल बोर्ड की ओर से पानी की आपूर्ति भी बाधित रहती है, जिससे लोग निजी टैंकरों पर निर्भर रहते हैं। अब देखना होगा कि मंत्री प्रवेश साहिब सिंह इन समस्याओं का समाधान कब तक और कैसे करते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।